प्राचीन मां काली मंदिर पर 21 दिनों से हो रहे कार्यक्रम का हुआ समापन, वृहद भंडारे में कई गांवों से जुटे श्रद्धालु
जखनियां। क्षेत्र के परसपुर बुढ़ानपुर स्थित प्राचीन काली मां मंदिर पर हो रहे 21 दिवसीय रूद्र चंडी महायज्ञ व 9 दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ की गुरूवार की देररात पूर्णाहुति की गई। पूरा आयोजन प्रयागराज से आए नौ वैदिक ब्राह्मणों की देखरेख में हुआ। जिसके बाद शुक्रवार को वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जगदीशाचार्य महाराज ने बताया कि रूद्र चंडी महायज्ञ बीते 21 दिनों से चल रहा था। जिसमें रोजाना सवा लाख शिवलिंग का निर्माण करके रुद्राभिषेक के साथ ही हवन यज्ञ किया जा रहा था। इस दौरान क्षेत्र के परसपुर, बुढ़ानपुर, नसुलहा, जौहरपुर सहित क्षेत्र के कई गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ स्थल का भ्रमण करके महाप्रसाद ग्रहण किया। जगदीशाचार्य ने कहा कि ऐसे हवन पूजन से क्षेत्र में विकास होता है। यज्ञ का महाप्रसाद अवश्य लेना चाहिए। जो महाप्रसाद ग्रहण करता है वह पुण्य का भागी होता है। इस मौके पर पुनीत सिंह, आमोद पांडे, राधेश्याम जायसवाल, अनिल चौरसिया, हरिशंकर पांडे, नागेश पांडे आदि रहे। संचालन एडवोकेट शिवानंद सिंह ने व आभार आयोजक काकू सिंह ने ज्ञापित किया।