जखनियां के मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिटी, दिया निर्देश





जखनियां। सादात के नगर निकाय चुनाव की मतगणना के लिये जखनियां तहसील सभागार में बनाए गये स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण एसपी सिटी ज्ञानेंद्र व उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के साथ ही वहां लगातार तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पंजिका, वायरलेस सेट आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा मतगणना स्थल में बनाए जा रहे टेबल, बैरिकेडिंग, गैलरी की सुरक्षा के दृष्टिगत परखा गया। कहा कि यहां पर फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारी अग्निशमन यंत्र के साथ तैनात रहेंगे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया कि सादात नगर निकाय की 11 बैलेट बॉक्स के मतपत्रों की गणना के लिए 6 टेबल लगाए जा रहे हैं। जिन पर कुल 30 कर्मचारियों द्वारा मतगणना की जाएगी। बताया कि मतगणना टेबल के सामने सिर्फ प्रत्याशी या फिर उनके द्वारा अधिकृत एक एजेंट मौजूद रहेंगे। जिनका पहचान पत्र साथ में होना आवश्यक है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्या, कोतवाल तारावती यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अमित, सचिव बने वसीम
फिर चर्चा में आया करंडा ब्लॉक का शिक्षा विभाग, ग्राम प्रधान ने खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक पर लगाया गंभीर आरोप >>