गर्भवतियों को सरकार का बड़ा तोहफा, सिर्फ एसएमएस या क्यूआर कोड दिखाकर निजी लैब पर मुफ्त मिल रही अल्ट्रासाउंड की सुविधा
गोरखपुर। जिले के सरकारी स्वास्थ्य इकाईयों पर प्रसव पूर्व जांच करवाने वाली गर्भवती को सिर्फ एसएमएस और क्यूआर कोड दिखा कर अल्ट्रासाउंड की सुविधा निजी केंद्रों पर भी मिलने लगी है। पिछले तीन माह के भीतर 886 गर्भवतियों ने ई-रुपे वाउचर के जरिये यह सेवा प्राप्त की है। सुविधा का लाभ हर माह के 1, 9, 16 व 24 तारीख हो मिलेगी। इन तारीखों पर प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना चलाई जाती है। चिकित्सक की सलाह पर ही इस वाउचर को जेनेरेट करके एसएमएस या क्यूआर कोड को गर्भवती को दिया जाता है। सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि प्रसव पूर्व जांच में अल्ट्रासाउंड की अहम भूमिका होती है। जिले में जिन स्वास्थ्य इकाईयों पर अल्ट्रसाउंड की सुविधा नहीं है, उनके नजदीक के निजी केंद्र को सम्बद्ध कर गर्भवती को सरकारी प्रावधानों के अनुसार अल्ट्रसाउंड की सुविधा दिलायी जा रही है। माह के नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत सीएचसी और पीएचसी दोनों इकाईयों पर आने वाली गर्भवती को आवश्यकतानुसार यह वाउचर दिया जाता है। वहीं 1, 16 और 24 तारीख को सिर्फ सीएचसी और जिला महिला अस्पताल पर आने वाली गर्भवती को यह वाउचर मिलता है। जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्य प्रकाश ने बताया कि इस समय 10 निजी केंद्र जिले में यह सेवा दे रहे हैं। सीएचसी और पीएचसी आने वाली गर्भवती को चिकित्सक जब अल्ट्रासाउंड की सलाह देते हैं तो वहां के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर द्वारा डॉ सूर्य प्रकाश को सूचना दी जाती है और जिला स्तर से ही एक से डेढ़ घंटे में ई-रुपे वाउचर जेनेरेट कर लाभार्थी को दे दिया जाता है। स्मार्टफोन वाले लाभार्थी के पास क्यूआर कोड चला जाता है, जबकि सामान्य फोन वाले लाभार्थी को एसएमएस भेजा जाता है।