पार्टी में पिस्टल देखने के दौरान साथी को गोली मारने वाले 3 नामजद आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के नसुलहा गांव में रविवार की रात में एक पार्टी में अवैध असलहे से चली गोली के मामले में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा बरामद करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। बता दें कि रविवार की रात जसवंत सिंह के घर पर पार्टी थी। जिसमें आरोपी अनुपम सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी शेखपुर, अवधेश प्रताप सिंह अभय पुत्र विनोद सिंह निवासी मुरारपुर तरवां के साथ शिवहरे यादव भी पहुंचा था। वहां खाना खाने के बाद किसी ने अवैध देशी पिस्टल निकाली। जिसे हाथ में लेकर देखने के लिए सभी आपस में छीना झपटी करने लगे। इस छीनाझपटी में पिस्टल का ट्रिगर दब गया और उससे निकली गोली सीधे शिवहरे के सीने के पास लगी और वो लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के बाद वहां पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में शिवहरे की मां लालता देवी की तहरीर पर पुलिस ने गृहस्वामी जसवंत सिंह पुत्र झिल्लू सिंह व शेष दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच सूचना के बाद पुलिस ने तीनों को जौहरपुर गांव के बाहर बने गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर 7 बोर का अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया। कोतवाल तारावती देवी ने बताया कि शिवहरे का इलाज वाराणसी में चल रहा है। टीम में एसआई गोविंद सहित कां. रामदुलारे सोनकर, राहुल मिश्र व हरिश्चंद्र यादव रहे।