निकाय चुनाव बीतते ही सपा को गाजीपुर में लगा बड़ा झटका, सदर विधायक पर गंभीर आरोप लगाकर विवेक शम्मी ने दिया इस्तीफा





गाजीपुर। निकाय चुनाव का पहला चरण गाजीपुर में बीतने के अगले दिन ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सपा के जुझारू नेता व समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने सदर विधायक जैकिशुन साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए डेढ़ पन्नों अपना इस्तीफा लिखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को भेज दिया है। उन्होंने लिखा कि 2012 के निकाय चुनाव में उन्होंने गाजीपुर नपा में बतौर निर्दल प्रत्याशी 4200 वोट पाए थे और फिर 2017 में महिला आरक्षित सीट होने पर अपनी मां प्रेमा देवी को सपा के टिकट पर चुनाव लड़ाया था। जिसमें उन्हें 13000 वोट मिले थे, जो अब तक गाजीपुर नगर पालिका में समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी को मिलने वाल सबसे ज्यादा वोट थे। कहा कि इस बार भी मैंने दावेदारी की थी लेकिन सदर विधायक जैकिशुन साहू ने भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए उनसे मिलीभगत करके न सिर्फ मेरे प्रत्याशी को टिकट देने से इंकार कराया, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को धमकी भी दिया कि अगर उनके मनमाफिक व्यक्ति को टिकट नहीं मिला तो वो कोई काम नहीं करेंगे। इसके अलावा अन्य आरोप भी लगाए। कहा कि बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सदर विधायक ने साजिश किया और मेरे प्रत्याशी का टिकट कटवाया। कहा कि मेरे पास पूरे आरोप का वीडियो मौजूद है। कहा कि जब तक जैकिशुन साहू विधायक रहेंगे, मैं तब तक के लिए सपा से पूरे परिवार समेत इस्तीफा देता हूं। गाजीपुर में सपा के युवाओं में खासा चर्चित नेता विवेक सिंह के इस्तीफा देने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं विरोधी दल इसे भुनाने में जुट गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध जयंती, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने किया माल्यार्पण
पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को एक और झटका, उनके नाम से जारी 3 असलहों के लाइसेंस को जिला मजिस्ट्रेट ने किया रद >>