भाकपा माले ने मजदूर दिवस पर की बैठक, मजदूरों से की हक लेने के लिए आगे आने की अपील
जखनियां। क्षेत्र के जलालपुर चट्टी पर भाकपा माले की बैठक हुई। इस दौरान भाकपा नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि मजदूरों के सर्वांगीण उत्थान के लिए विश्व मजदूर दिवस हर साल मनाया जाता है। कहा कि अगर सरकारें मजदूरों की आवाज नहीं बन रहीं तो उन्हें अपनी आवाजों को खुद बुलंद करना चाहिए। कहा कि यहां गरीब हो या अमीर, सभी लोग आजीविका चलाने के लिए महानगरों को जाते हैं। कहा कि हमारे क्षेत्र में कल-कारखानों का न होना भी क्षेत्र के पिछड़ेपन को दर्शाता है। कहा कि ये क्षेत्र की विडंबना है कि देश आजाद होने के बाद भी ये क्षेत्र आज तक किसी भी सूरत में विकास की कड़ी से कोसों दूर रहा। हम हर साल श्रमिक दिवस तो मनाते हैं लेकिन हमारे क्षेत्र के युवा आजीविका चलाने के लिए विषम हाल में अन्य महानगरों में श्रम करते हैं। इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, सुनैना देवी, पूनम, शीला देव, तेतरा, सीता, मारकंडे प्रसाद, सीताराम यादव, रामू, हरिकेश यादव आदि रहे। इसी क्रम में मौधिया में भी श्रमिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।