डेंगू व मलेरिया से बचाव को समाजसेवी ने गांव में कराया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, लोगों को किया जागरूक





दुल्लहपुर। मलेरिया और डेंगू के प्रकोप को रोकने को लेकर क्षेत्र के धामूपुर में समाजसेवी अनिकेत चौहान द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। सृजन फाउंडेशन ट्रस्ट सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनिकेत चौहान के नेतृत्व में गांव स्थित सभी गलियों व नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। बताया कि गांव में मलेरिया व डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। अभी तक गांव में दवा का छिड़काव नहीं हुआ है। इस संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय अपने घरों व आसपास नालियों की समय-समय पर साफ सफाई पर ध्यान देना होगा। कहा कि नालियों, गड्ढों में फिनायल तथा ब्लिचिंग पाउडर डालने से मच्छरों के अंडे मर जाएंगे। जिससे मच्छरों का प्रकोप खत्म होगा। कहा कि घरों से बाहर या खुले में सोने पर मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें। इस मौके पर धर्मेंद्र चौहान, धनंजय कुमार, छविनाथ, गुड्डू, राजकुमार, राजू, अंकित, गोपाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसडीएम, सीओ व आबकारी निरीक्षक ने बीयर, देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप
सैदपुर के व्यवहार न्यायालय के दोनों डिवीजनों के जजों का एक साथ हुआ स्थानांतरण, हुआ विदाई समारोह >>