एसडीएम, सीओ व आबकारी निरीक्षक ने बीयर, देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर की छापेमारी, मचा हड़कंप





सादात। नगर स्थित मादक पदार्थों के दुकानों का औचक निरीक्षण अधिकारियों ने किया। इस दौरान एक बीयर, दो अंग्रेजी व तीन देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव, सीओ विजय आनंद शाही व आबकारी निरीक्षक जमशेद आलम ने किया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानों के पास गंदगी देख नाराजगी जाहिर करते हुए सेल्समैन को साफ सफाई रखने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया और दुकान में मौजूद शराब की बोतलों को रैंडम चेक करते हुए स्कैन करके देखा कि कहीं मिलावटी शराब तो नहीं बेची जा रही है। सेल्समैनों को स्टॉक रजिस्टर दुरुस्त रखने के साथ ही हिदायत दिया कि किसी भी प्रत्याशी की पर्ची पर शराब की बिक्री कदापि न करें, अन्यथा कार्रवाई के लिये तैयार रहें। आसपास मौजूद ग्राहकों से पूछताछ करते हुए कहीं भी अवैध शराब की बिक्री होने पर तत्काल सूचना देकर कार्रवाई कराने की बात कही। एसओ शैलेष कुमार मिश्रा भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। जिसके चलते वहां आए शराबी इधर उधर खिसक गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान, किया जागरूक
डेंगू व मलेरिया से बचाव को समाजसेवी ने गांव में कराया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, लोगों को किया जागरूक >>