चुनावी माहौल में डिमांड पूरी करने को बनाने लगे नकली शराब, खानपुर में बड़ी फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, दो गैंगस्टर गिरफ्तार





मौधा। खानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि मौके से एक बदमाश फरार हो गया। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संजय मिश्र व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय की संयुक्त टीम ने साई की तकिया के पास से चेकिंग शुरू की। तभी उधर से बदमाश गुजरे। रोकने पर वो भागने लगे। जिसके बाद दौड़ाकर पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने कुबूल लिया कि वो शराब तस्कर हैं। उन्होंने अपना नाम सोनू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी मधुबन खानपुर व युधिष्ठिर यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी सिंहपुर बताया। बताया कि फरार बदमाश सोनू का ही भाई विकास उर्फ विक्की यादव है। उनके पास से मौके पर ही 4 बोरियों में 750 एमएल की कुल 200 शीशी अवैध शराब मिली। वहीं उनकी निशानदेही पर सोनू के घर पर रखे गए 2 बोरियों में 750 एमएल की ही कुल 100 शीशी अवैध शराब बरामद हुई। साथ ही 273 ढक्कन, 218 खाली शीशी, 1 किलो नौसादर, रैपर, 8 कंटेनर में भरी हुई 400 लीटर अपमिश्रित शराब, पैकिंग मशीन, सिंथेटिक कलर पाउडर, खाली ड्रम व एक स्कॉर्पियो बरामद हुई। सख्ती से पूछने पर बताया कि वो घर पर ही शराब बनाकर उसकी पैकिंग कर उसकी बिक्री करते हैं। बताया कि इसमें सोनू का भाई विकास उर्फ विक्की यादव व युधिष्ठिर साथ देते हैं। इसके बाद अन्य जिलों के बाजारों में जाकर बेच देते हैं। बताया कि पहले से ही वो ये काम कर रहे हैं लेकिन कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने विकास उर्फ विक्की को पकड़ लिया तो कुछ दिनों के लिए काम बंद कर दिया था। अब चुनावी माहौल होने के चलते लोगों की मांग बढ़ गई तो फिर से काम शुरू कर दिया। तफ्तीश में पता चला कि सोनू पर खानपुर थाने में गैंगस्टर सहित कुल 4 मुकदमे व युधिष्ठिर पर भी खानपुर थाने में गैंगस्टर सहित कुल 3 व भांवरकोल थाने में एक मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग संग दुष्कर्म के आरोपी को खानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध असलहे संग शातिर गैंगस्टर गिरफ्तार, एक ही थाने में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे >>