बेहद मुफलिसी में हुई हाईस्कूल में गाजीपुर टॉप करने वाली खुशी की पढ़ाई, पिता ने कहा- ‘नकलविहीन परीक्षा का पहली बार दिखा वास्तविक परिणाम’
देवकली। गाजीपुर में हाईस्कूल टॉप करने वाली खुशी जायसवाल ने बेहद मुफलिसी भरे जीवन में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। उनके पिता बालेश्वर जायसवाल सैदपुर में एक दुकान पर नौकरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं और उनकी छोटी सी नौकरी से ही बड़ी बेटी खुशी हनुमान सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती है। वहीं छोटी बेटी 9वीं की छात्रा है। खुशी के जिले में टॉप करने की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर मुंह भी मीठा कराया। ये भी कहा कि नकल पर लगाम लगने के बाद अब जाकर गाजीपुर की असली प्रतिभा सामने देखने को मिल रही है। कहा कि गाजीपुर में प्रतिभाएं बेशुमार हैं लेकिन नकल माफियाओं के कारण ये प्रतिभाएं दम तोड़ रही थीं और उनकी जगह अन्य लोग टॉप करते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है। एक गरीब की बेटी भी जिले में टॉप कर सकती है, ये साबित हो गया है। खुशी की इस उपलब्धि के बाद पिता बालेश्वर सहित मां प्रतिभा व बहन अंजली के खुशी की कोई सीमा नहीं थी।