गाजीपुर में निकाय चुनाव में सिर्फ 9 दिन शेष और बसपा ने आखिरी मौके पर बदल दिया अपना सेनापति, चर्चाएं तेज



गाजीपुर। निकाय चुनाव सिर पर है। तारीखों की घोषणा हो चुकी है, प्रत्याशियों ने नामांकन करके प्रचार शुरू कर दिया है और बस चुनाव होने ही वाले हैं और अब बसपा ने अपना जिलाध्यक्ष ही आखिरी वक्त में बदल दिया है। पार्टी हाईकमान द्वारा गाजीपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष को हटाकर बुझारत राजभर को बसपा का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। आखिरी वक्त में इस तरह के बड़े बदलाव के बाद क्षेत्रीय लोगों में चर्चा है कि आखिर बसपा बुझारत राजभर पर दांव क्यों लगाया?
अन्य समाचार
फेसबुक पेज