क्षेत्र में आशाओं ने चलाया दस्तक अभियान, बनाई जा रही सूची





जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत क्षेत्र में दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर दस्तक देकर रोगियों को चिह्नित किया जा रहा है और उनकी सूची बनाई जा रही है। कहा कि इस दौरान लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है। साथ ही उनके घरों के पास व घरों के अंदर ज्यादा मच्छर पाए जाने पर आवश्यक जानकारी ली जा रही है। इसके लिए कुल 269 टीमें गठित कर जांच की रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है। इस बाबत स्वास्थ्य अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर जीव का हमेशा मंगल चाहते हैं संत, खुद कष्ट सहकर औरों की करते हैं मदद - व्यास जगदीश
गाजीपुर में निकाय चुनाव में सिर्फ 9 दिन शेष और बसपा ने आखिरी मौके पर बदल दिया अपना सेनापति, चर्चाएं तेज >>