प्रधानाचार्य को सफाई करता देख टूट पड़े लोग??
खानपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के गोरखा स्थित जसवंत राय स्मारक इंटर कालेज गुरूवार को बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अभियान की शुरूआत तब हुई जब पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर प्रधानाचार्य अवधेश पांडेय गुरूवार को स्कूल परिसर में खुद ही झाड़ू लगा रहे थे। ये देख कक्षा 12 की छात्राएं बाहर आईं और प्रधानाचार्य का सहयोग करने लगीं। इसके बाद तो हर कक्षा के शिक्षकों ने बच्चों को सफाई अभियान के लिए भेज दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर के अलावा विद्यालय के आस पास के हिस्सों की भी सफाई की। इस मौके पर कपिलदेव यादव, वेदप्रकाश गोंड, अशोक कुमार, पवन चौबे, सर्वोदय यादव, उषा यादव, दिलीप चौबे आदि मौजूद थे।