लालसा इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी व यूकेजी के बच्चों की इस प्राथमिक समस्या को दूर करने के लिए हुई अनोखी प्रतियोगिता, बच्चों को मिलेगा लाभ
बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में नन्हें बच्चों के बीच अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एलकेजी व यूकेजी के बच्चों के लिए स्मृति खेल पर एक मजेदार और सार्थक प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का मुख्य विषय सुनें, देखें और शब्दों को पहचानें था। प्रतियोगिता के बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि स्कूल के जूनियर विंग के बच्चों की प्रतिभा का स्तर जांचने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य ये था कि छोटे बच्चों में सुनकर और देखकर अपने आस-पास की वस्तुओं को पहचानने की क्षमता का विकास हो सके। कहा कि इसके जरिये बच्चों की स्मरण शक्ति और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। बताया कि इस प्रतियोगिता में जूनियर विंग के बच्चों को कुछ अक्षर, शब्द सुनाए व दिखाए गए और बच्चों को उन शब्दों को अपने पास रखना था। जिन्होंने अधिक से अधिक अक्षर या शब्द को पहचाना, उन बच्चों को विजेता घोषित किया गया। प्रबन्धक अजय यादव ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता बच्चों की बोलने व सुनने की प्राथमिक समस्या का समाधान कर उनके कौशल में सुधार करती है। साथ ही उनकी स्मरण शक्ति और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने में मदद करती हैं। प्रबन्धक ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए बताया कि नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो गया है। प्रतियोगिता को जूनियर विंग की शिक्षिका अर्चना पांडेय, अनीता सिंह, रेशमा बानो, मीरा यादव आदि ने सफल बनाया।