सैदपुर में अध्यक्ष के 1 व सभासद के 3 पर्चे हुए वापिस, सादात में अध्यक्ष के 2 व सभासद के 4 प्रत्याशी पीछे हटे





सैदपुर। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर तहसील में प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया कराई गई। जहाँ अध्यक्ष पद पर 1 व सभासद पद पर कुल 3 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। इस दौरान सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया कराई गई। उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि नाम वापसी का कार्य आयोग के निर्देश पर आज किया गया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी हेमलता सोनकर ने पर्चा वापिस ले लिया। इसके अलावा सभासद पद पर वार्ड 5 से शीला, 9 से राज भारती व 10 से राकेश ने नामांकन वापिस ले लिया। बताया सभी प्रत्याशियों ने निर्दल नामांकन किया था। बताया कि अब कुल 7 अध्यक्ष पद व 77 सभासद पद के प्रत्याशियों के बीच चुनाव होंगे। बता दें कि हेमलता सोनकर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा सोनकर की बहू हैं। उनके नामांकन के समय ही ऐहतियात के तौर पर हेमलता का भी नामांकन कराया गया था, ताकि अगर पुष्पा का पर्चा किन्हीं कारणों से रद हो तो इनका नामांकन वैध रहे।

सादात। नगर पंचायत सादात से चेयरमैन पद के दो निर्दल उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपना पर्चा वापस ले लिया। इसके बाद यहां से अब नौ उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए अपने चुनावी भाग्य की आजमाईश करेंगे। वहीं सदस्य पद के दो उम्मीदवारों ने भी अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद 11 वार्डों से कुल 49 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। इस बारे में जखनियां के उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाली सुमन वर्मा और रामानन्द जायसवाल ने अपना नाम वापस ले लिया है। बताया कि अध्यक्ष पद हेतु निर्दल प्रत्याशी के रूप में शिवानंद सिंह मुन्ना, श्रवण जायसवाल, यशवंत वर्मा और फूलमती देवी के साथ ही सपा से सुमन यादव, भाजपा से प्रमिला यादव, बसपा से शंभू राजभर, सुभापा से गोपाल दास तथा कांग्रेस से श्रीराम भारद्वाज मैदान में हैं। उधर बतौर आरओ सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता उपेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वार्ड 08 से रोशनजहां पत्नी जुगनू और वार्ड 09 से सुमन यादव पत्नी अजय यादव ने सभासद पद के लिये अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। वहीं वार्ड 01 की लालमुनी देवी और वार्ड 06 के सुरेन्द्र ने दो सेट में अपना नामांकन किया था, जिन्होने एक-एक सेट वापस ले लिया। इस प्रकार 11 वार्डों से सभासद पद हेतु कुल 49 उम्मीदवार मैदान में हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात कारणों से लगी 3 रिहायशी झोपड़ियों में आग से हजारों रूपए का सामान जलकर राख, 3 गृहस्थियों के सामान खाक
संदिग्ध हाल में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश, दहेज हत्या में हिरासत में लिए गए पति व उसके दादा >>