अज्ञात कारणों से लगी 3 रिहायशी झोपड़ियों में आग से हजारों रूपए का सामान जलकर राख, 3 गृहस्थियों के सामान खाक





भीमापार। क्षेत्र स्थित अमुवारा में बीती रात को भीषण आग लग गई। जिसमें 3 लोगों की रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। लोगों ने मिलकर घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अज्ञात कारणों से लगी आग में बस्ती के राजेश गोंड की मडई में रखा गेहूं, चना, अरहर, भूसा, साइकिल, चारपाई, चौकी, चारा मशीन आदि जलकर राख हो गए। बगल में स्थित सुरेश गोंड की मड़ई में रखे आलू, गेहूं, भूसा, लहसुन, चना, कपड़ा, बिस्तर, नकदी आदि जलकर राख हो गए। साथ ही रमेश गोंड की मड़ई में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग बुझाया। वहीं आग लगने का कोई कारण पता नहीं चल सका। एक झटके में तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए। हैरानी की बात ये रही कि इतनी भीषण आग लगने के बावजूद कोई सरकारी अमला नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने किसी तरह पोखरे तालाबों से या घरों से पानी लाकर आग बुझाया। ग्रामीण राजेश, राकेश, मुकेश, रामअवध, काशी, झंडू आदि ने सहयोग किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कैशलेस कार्ड बनने की राह हुई आसान, इस प्रक्रिया के तहत अब घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं कैशलेस कार्ड
सैदपुर में अध्यक्ष के 1 व सभासद के 3 पर्चे हुए वापिस, सादात में अध्यक्ष के 2 व सभासद के 4 प्रत्याशी पीछे हटे >>