सैदपुर के दो खिलाड़ियों को मिला ब्लैक बेल्ट, सेना के ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में हो चुका है चयन





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 2 ताईक्वांडो खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट की डिग्री प्राप्त हुई है। विशाल व स्वप्निल ने 3 माह पूर्व गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए ब्लैक बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई। इनके कोच व एकेडमी के निदेशक अमित सिंह ने बताया कि विशाल का बड़ा भाई अभिषेक यादव विश्व ताईक्वांडो चैम्पियनशिप 2017 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुका है और वर्तमान में भारतीय थल सेना में तैनात है। बताया कि विशाल व स्वप्निल ने कई राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर एकेडमी व जिले का नाम रोशन किया है। बताया कि इसी वर्ष जनवरी में इन दोनों खिलाड़ियों का चयन सेना के ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में भी हो गया है। इस मौके पर सहायक कोच सत्यम श्रीवास्तव, विशाल कुमार, खुशी मोदनवाल, अल्का मौर्या, बुलंदी शर्मा, मोनी पाल, अभिनव मोदनवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेत में गेहूं बीनने गए मासूम को मनबढ़ ने पीटा, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, पहुंचे महामंडलेश्वर ने किया प्रवचन >>