7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, पहुंचे महामंडलेश्वर ने किया प्रवचन





सादात। नगर के बापू इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता स्व. प्रभुनाथ दूबे की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की मंगलवार को हवन पूजन संग पूर्णाहुति हुई। सिद्धपीठ हथियाराम के 26वें पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज के सानिध्य में आचार्य संजय और कथा व्यास रामानन्द महाराज आदि ने पूजन किया। स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज ने कहा कि भागवत कथा में हिस्सा लेने का मौका बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है। व्यक्ति अपने जीवन में बहुत ही कम क्षणों में पुण्य कर्म करता है, अन्यथा वह उसी परमात्मा की प्रबल माया और प्रभाव के प्रताप से प्रभावित होकर जीवन के बहुमुल्य क्षणों को व्यर्थ की बातों में गंवा देता है। कहा कि यह हम सबका भाग्य है जो ऐसे अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ के भागी बन रहे हैं। कहा कि जीवन के सबसे श्रेष्ठ लक्ष्य और उद्देश्य की प्राप्ति भागवत कथा से ही संभव है। कथा का श्रवण करने से हर प्रकार की बाधा दूर होती है। कथा की संयोजक वाराणसी में सहायक प्रवक्ता व स्व. दूबे की पुत्री डा. अमिता दूबे ने पीठाधीश्वर की चरण वंदना और आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह आयोजन महाराज की ही कृपा से ही सफलता पूर्वक सम्पन्न हो सका है। उन्होंने महाराज के आगमन पर बेहद आभार जताया। इस मौके पर आचार्य संजय, कथा वाचक रामानन्द व्यास, शिवानन्द सिंह मुन्ना, छब्बन आब्दी, योगेश्वर प्रसाद, अंजनी कुमार, रत्ना जायसवाल, आलोक सिंह, संतोष शर्मा, अरविन्द गुप्ता, डा. संतोष मिश्रा, संतोष यादव, विनोद सिंह, छेदी भारद्वाज, अखिलेश उपाध्याय, लकी गुप्ता, श्रीनिवास दूबे, पंकज दूबे, पीयूष दूबे आदि रहे। आभार आयोजक गीता दूबे ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर के दो खिलाड़ियों को मिला ब्लैक बेल्ट, सेना के ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में हो चुका है चयन
सैदपुर के अमित बने वीडीओ, नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत >>