आजाद भारत में पहली बार सैदपुर को मिली महिला कोतवाल, वंदना सिंह के कंधों पर कोतवाली क्षेत्र की जिम्मेदारी





सैदपुर। सैदपुर कोतवाली को आजादी के बाद पहली बार महिला कोतवाल मिली है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कोतवाल शिवप्रताप वर्मा का स्थानान्तरण कासिमाबाद कोतवाली के लिए कर दिया। वहीं सैदपुर की कमान नंदगंज की एसओ रहीं वंदना सिंह को दी है। वंदना सिंह सैदपुर की पहली महिला कोतवाल हैं। नंदगंज से रिलीव होकर वंदना सिंह ने मंगलवार को कार्यभार संभाला। वहीं मंगलवार को सहकर्मियों व नगरवासियों ने एसपी वर्मा को विदाई दी। बता दें कि वंदना सिंह काफी तेज तर्रार पुलिसकर्मी मानी जाती हैं। कानून व्यवस्था को कायम रखने में किसी तरह के समझौते न करने के लिए वो प्रसिद्ध हैं। इसी बात को लेकर जमानियां में उनका कार्यकाल काफी सुर्खियों में रहा, जब उन्होंने सत्ताधारी दल के व्यक्ति से ही टक्कर ले ली थी और आखिरकार जेल भेजकर ही मानीं। जिसके बाद भाजपा के तमाम दिग्गज उनके विरोध में आये लेकिन कुछ खास न हो सका।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निकाली गई जनकल्याण कलश यात्रा, लोगों से किया सही मार्ग पर चलने का आह्वान
कृष्ण सुदामा महाविद्यालय में हुआ पत्रकार होली मिलन समारोह >>