निकाली गई जनकल्याण कलश यात्रा, लोगों से किया सही मार्ग पर चलने का आह्वान
सैदपुर। नगर के वार्ड 15 स्थित शीतला मंदिर से जनकल्याण कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर के पुजारी विदेशी बाबा के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। जगह-जगह रुककर विदेशी बाबा द्वारा सही मार्ग पर चलने का आह्वान किया जा रहा था। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर नई सड़क त्रिमुहानी, मेन रोड, शाकम्बरी त्रिमुहानी, मुख्य बाजार, हरि चौराहा, पूरब बाजार, बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर, पक्का घाट, दक्षिण बाजार, पश्चिम बाजार होकर मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। पुजारी विदेशी बाबा ने बताया कि प्रतिवर्ष नवमी के बाद कलश यात्रा जन कल्याण हेतु निकाला जाता है। इसका उद्देश्य आमजन को सही मार्ग दिखाना और लोगों के अंदर आस्था विकसित करना होता है। इस मौके पर अविनाशचंद्र बरनवाल, बसंत सेठ, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद यादव, शशि सोनकर, सभासद रविकांत निषाद, बृजेश जायसवाल आदि रहे।