जीवंत लीलाओं के मंचन के साथ हुआ शिव महापुराण का समापन, पूरी रात झूमते रहे भक्त





सैदपुर। नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा का भव्य समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। इस दौरान बनारस से आए कलाकारों ने आखिरी दिन महिषासुर वध, भगवान शिव की अघोर होली, कृष्ण लीला, मां काली द्वारा रौद्र रूप में रक्तबीज वध आदि कार्यक्रमों का जीवंत मंचन किया गया। जिससे भाव विभोर होकर पूरी रात सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु झूमते, नाचते व गाते रहे। आखिरी दिन कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजा कार्यक्रम से की गई। जिसके बाद राक्षस महिषासुर के अत्याचार से तीनों लोकों में मचे हाहाकार के जीवंत दृश्य को प्रस्तुत किया गया। उसका वध करने के लिए सभी देवी देवताओं की शक्तियों से मां दुर्गा प्रकट हुई और महिषासुर का वध किया। इसके बाद सभी भक्तों ने मां दुर्गा के स्वरूप को पुष्प अर्पित कर उनकी आरती उतारी। इसके बाद भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती के जीवंत मंचन को प्रस्तुत किया गया, जिसे देख लोग भाव विह्वल हो उठे। इसके अलावा भगवान कृष्ण की माखन चोरी, गोपियों संग रासलीला, भगवान भोलेनाथ की श्मशान की होली, शिव पार्वती नृत्य, अघोर पूजा आदि कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। कार्यक्रम पूरी रात चलता रहा। इस मौके पर गोपाल मोदनवाल, रिंकू चौरसिया, दशरथ सोनकर, अजय कुशवाहा, सतीश विश्वकर्मा, नवीन अग्रवाल, सुनील यादव, विजय शंकर पाठक, प्रवीण कुमार, पलटू गुप्ता, हरिद्वार श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएम योगी की मंशा को भी चर जा रहे आवारा पशु, बहुलता के कारण गोवंश आश्रय स्थलों का भी नहीं मिल पा रहा खास लाभ
कलयुगी ससुर द्वारा बहू को पीटे जाने के चलते हुआ था ऐसा विवाद कि गांव के अधिकांश लोगों को घर छोड़कर होना पड़ा फरार, जानें वजह - >>