सप्तमी पर मां कालरात्रि की पूजा के लिए उमड़ी भीड़, लोगों ने की तंत्र साधना





सैदपुर। नगर के देवी मंदिरों में बासंतिक नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की गई। देवी मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ उमड़ी थी। कालरात्रि की पूजा के साथ ही तंत्र साधना करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कालरात्रि की पूजा का खास महत्व है। मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है व बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है। मां कालरात्रि दुष्टों और शत्रुओं का संहार करने वाली हैं। मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना करने से मानसिक तनाव भी दूर होता है। इस दौरान नगर के मदारीपुर के शीतला धाम, मां काली मंदिर आदि में भारी भीड़ जुटी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर का ताला तोड़कर 5.70 लाख के जेवर व नकदी चोरी, 3 दिन में दो घटनाओं से सहमे मुहल्लेवासी
सैदपुर में शिव महापुराण कथा का हुआ आयोजन, हजारों शिवभक्तों ने भक्तिरस में झूमते हुए किया रसपान >>