पुलिसभर्ती के इंतजार में निकल गई उम्र, प्रतियोगी युवाओं में निराशा का माहौल





खानपुर। बिना पुलिस भर्ती निकले ही प्रतियोगी युवक क्षेत्र के मैदानों पर रोजाना पसीना बहा रहे है। चार साल से पुलिस भर्ती नहीं निकलने से कई युवकों की उम्र भी अधिक हो चुकी है। रोजाना सुबह सड़कों पर दौड़ लगाते युवाओं को उम्मीद है कि एक दिन पुलिस भर्ती निकलेगी और इसके साथ ही उनके किस्मत की लॉटरी भी लगेगी। क्षेत्र के अधिकांश युवाओं का एकमात्र लक्ष्य इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन के बाद आर्मी, यूपी पुलिस, सीआरपीएफ या पीएसी की वर्दी शरीर पर धारण कर देशसेवा का मौका हासिल करना होता है। वाराणसी-गाजीपुर हाईवे किनारे भोर से लेकर देर शाम तक दर्जनों युवक पांच किमी की दौड़, दंड बैठक, वेट लिफ्टिंग जैसे कसरत कर अपनी शारीरिक ऊर्जा और स्टेमिना को बनाये रखने का जतन कर रहे हैं। कई युवक पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने दौड़ व सीने की चौड़ाई, लंबाई, ऊंची कूद आदि के उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है। युवाओं का कहना है कि घर के अभिभावक भी हम लोगों के इंतजार से परेशान हो गए है। उम्र निकलने से समस्या और बढ़ी हो गई है। पिछले दो सालों से भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए जाते है, पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नही हो पा रही है। यूपी पुलिस सिपाही की अंतिम भर्ती चार साल पूर्व आई थी इसके बाद से कोई भर्ती नही आई है। दरोगा की भर्ती भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। सरकार की ओर से पिछले दो साल से युवकों को भर्ती का आश्वासन दिया जा रहा है। भर्ती की तैयारी कर रहे युवक कहते है कि यूपी पुलिस भर्ती की उम्र निकलने के बाद किसी और जॉब के लिए तैयारी की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नवरात्रि के छठें दिन हुई महिषासुर संहारिनी मां कात्यायिनी की आराधना
7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन, झूम रहे श्रोता >>