बासंतिक नवरात्रि में चकेरी धाम में लग रहा श्रद्धालुओं का रेला, धाम में है महाभारतकालीन पोखरा
देवकली। बासंतिक नवरात्रि में चकेरी स्थित मां गंगा के तट पर स्थित चकेरी धाम में बना आदि शक्ति मां दुर्गा का मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र बना हुआ है। मान्यता के अनुसार, जो भी व्यक्ति नवरात्रि में मां दुर्गा के सामने सिर नवाकर पूजन अर्चन करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। हालांकि कोरोना महामारी के चलते मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई है। इसके बावजूद यहां आने वाले श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। मंदिर की स्थापना के बारे में भी एक रोचक कहानी है। मान्यता के अनुसार, आदि शक्ति के प्राचीन मंदिर के समीप गंगा के किनारे महाभारत कालीन एक पोखरा है, जिसमें गंगा नदी का पानी भंवर के रूप में हमेशा चक्कर काटता है। पोखरे की गहराई नापने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन आज तक गहराई का पता नहीं चल सका। उसमें जो भी वस्तु डाली जाती है, वो लापता हो जाती है। इस पोखरे का भी बड़ा धार्मिक महत्व है। दो दशक पूर्व चकेरी धाम उस समय सुर्खियों मे आया जब धाम के महंथ संत त्रिवेणी दास महाराज ने लम्बे, ऊंचे व चौड़े चबूतरे पर विशाल मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर में 9 कुन्तल की संगमरमर से बनी भव्य प्रतिमा को जयपुर से मंगवाकर प्राण प्रतिष्ठा कराई। यहां प्रत्येक नवरात्रि व श्रावण में दर्शन करने के लिए भारी भीड़ लगती है। वहीं रामनवमी व पूर्णिमा को मेला भी लगता है। यहीं पास में राम, लक्ष्मण, मां सीता सहित हनुमान जी का भी प्राचीन मंदिर है। फिलहाल यहां विशाल शिव मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा मौनी बाबा धाम के पास गंगा नदी किनारे शतचंडी धाम में स्थापित मां दुर्गा मंदिर में भी नवरात्रि में दर्शन पूजन का विशेष महत्व है।