महिला सम्मेलन का हुआ आयोजन, एसडीएम ने महिलाओं से की सामाजिक क्षेत्र में आगे आने की अपील
जखनियां। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय में ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं को जागरूक कर उनके अंदर छिपी शक्ति को आगे लाना है। कहा कि समाज में पुरुषों की प्रधानता से महिलाओं की आवाज दबाए जाने के मामलों पर सरकार सचेत होकर कानून के माध्यम से इनके विकास व बराबरी का दर्जा देने के लिए कानून में प्रावधान कर रही है। कहा कि ग्राम प्रधान सहित सभी चुनावों में महिलाओं के लिए आरक्षण है। ऐसे में इन इकाईयों के लिए भी महिलाओं को जागरूक होकर आगे आने की जरूरत है। कहा कि एक दूसरे की परेशानी में हाथ बटाएं, अपने हिम्मत को आगे बढ़ाएं। कहा कि महिलाएं घर से बाहर निकलेंगी तो गलत राय देने वाले भी समझ जाएंगे कि अब महिलाएं जागरूक हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूर्ति यादव रहीं। इस मौके पर मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष रमेश यादव, संस्था प्रमुख विमला मौर्या, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, विजेंद्र मौर्य, सीडीपीओ निर्मला, रमेश यादव, निठुरी देवी, चिंता, नसीमा बानो, बलवंत यादव, मनोज, रमेश आदि रहे। संचालन डॉ बृजेश यादव ने किया।