किशोरियों की गंभीर बीमारी एनीमिया पर रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण





मरदह। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक आयरन संपूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण देते हुए बीपीएम प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि लोगों में एनीमिया एक प्रमुख समस्या है। जिसका मुख्य कारण अल्प पोषण और खानपान में आयरन तत्वों की कमी होना है। कहा कि यूपी सरकार किशोर-किशोरियों में एनीमिया के रोकथाम के उद्देश्य से साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड का कार्यक्रम क्रियान्वित कर रही है। जिसके तहत आयरन गोलियों का प्रबंधन व लोगों को जागरूक करना है। बताया कि किशोरावस्था में एनीमिया से बचाव के लिए उपयुक्त आयरन एवं प्रोटीन की समुचित मात्रा वाले खाद्य पदार्थ जैसे हरी सब्जी, अंकुरित आहार दालें, गुड़, भुना चना, दूध, अंडे आदि को आहार में शामिल करना है। बताया कि इसके अलावा प्रचुर मात्रा में आयरन युक्त आहार का सेवन करने के साथ ही आयरन की गोली लेना भी अति आवश्यक है। प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह व जिपं सदस्य शैलेश द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ राजेश सिंह, मुख्य सेविका रमापति गुप्ता, कुमारी देवी, कान्ति देवी, रमामति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समर्थकों ने केक काटकर मनाया एमएलसी का जन्मदिन
पीजी कॉलेज में बीएड की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया परीक्षार्थी, 28 ने छोड़ी परीक्षा >>