जिले के सहकारी समितियों पर हुआ चुनाव, कहीं निर्विरोध तो कहीं एक वोट से चुने गए सभापति





गाजीपुर। जिले में रविवार को सहकारी समितियों का चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया। कई स्थानों पर सभापतियों को निर्विरोध चुना गया। इसी क्रम में साधन सहकारी समिति भितरी का चुनाव हुआ। जिसमें पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनाव हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद पर नागेंद्र प्रसाद व उपाध्यक्ष पर शबीना पत्नी ज़फ़रूल हसन चुनी गईं। इसके अलावा एक दिन पूर्व ही प्रतिनिधियों के रूप में निर्मला देवी, मिश्री कुशवाहा, बधिराज राजभर, संध्या देवी, ओमप्रकाश, रीना देवी को चुना गया था। इस चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करते हुए 9 में से 7 डेलीगेट्स को अपने पाले से भाजपा ने जीत दिलाई और लगातार दूसरी बार भितरी समिति पर कब्जा किया। पूर्व में दिनेश यादव अध्यक्ष थे। इस जीत के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला महामंत्री सनाउल्लाह शन्ने ने सभी को जीत की बधाई दी और माल्यार्पण करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि ये जीत सबका साथ सबका विकास नारे को मजबूत करने वाली है। कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर लोग तेज़ी से भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, संतकुमार पांडेय, सच्चिदानंद, जगदीश यादव, मेराज, रामजमन, शेरू, भुट्टू आदि रहे।

भीमापार। किसान सेवा साधन सहकारी भीमापार में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इस दौरान सभापति पद पर निर्विरोध रूप से पुष्पा पान्डेय चुनी गईं। वहीं उपसभापति पद पर ज्योति सिंह को भी निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी शिवम त्रिपाठी की देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। सभापति पुष्पा पान्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों से संबंधित तमाम तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्हें पात्रों को दिलाना मेरा उद्देश्य होगा। कहा कि समिति से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर किसान सीधे मुझसे मिल सकते हैं। किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगी। इस मौके पर सच्चिदानंद सिंह, एडीसीओ देवेन्द्र सिंह, सचिव विजेंद्र पान्डेय, लालपरीखा पटवा, पंचदेव गोड़, राधेश्याम सिंह, मंगला सिंह, रघुवंश सिंह, संदीप सिंह, राजशेखर सिंह, जगदीश सिंह, सन्तोष सिंह, पंकज कुमार सिंह आदि रहे।

सादात। साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये रविवार को हुए चुनाव के दौरान क्षेत्र के सात में से बहरियाबाद को छोडकर शेष सभी छह समितियों पर निर्विरोध सभापति का चयन किया गया, जबकि सातों समिति पर निर्विरोध उपसभापति चुने गये। इस बारे में जानकारी देते हुए एडीओ कोऑपरेटिव रूद्र प्रकाश ने बताया कि बहरियाबाद में सभापति के लिये चुनाव हुआ, जिसमें श्यामसुन्दर जायसवाल 5 वोट पाकर विजयी रहे, जबकि अमला को चार वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में निर्विरोध सभापति चुने जाने वालों में सादात से फेंकन यादव, सरसौली से रविन्द्र यादव, पलिवार से राजू सिंह, परसनी से राम प्रताप यादव, भीमापार से पुष्पा पाण्डेय, हुरमुजपुर से रत्नाकर यादव रहे। वहीं सादात से सरिता, सरसौली से रमेश यादव, पलिवार से गुल्लू राम, परसनी से संजय सिंह, बहरियाबाद से इंद्रजीत चौहान, भीमापार से ज्योति सिंह और हुरमुजपुर से राजेश निर्विरोध उपसभापति चुने गए। वहीं सभी समितियों से विभिन्न समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया।

बहरियाबाद। साधन सहकारी समिति बहरियाबाद के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में श्याम सुन्दर जायसवाल ने अमला यादव को एक वोट से हराया। वहीं सरसौली साधन सहकारी समिति पर रविन्द्र यादव व पलिवार समिति पर राजू सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। बहरियाबाद में हुए चुनाव में श्याम सुन्दर जायसवाल को पांच वोट तो अमला यादव को चार वोट ही मिले। बहरियाबाद समिति के लिए इंद्रजीत चौहान, सरसौली समिति के लिए रमेश यादव व पलिवार समिति के लिए गुल्लू राम उपाध्यक्ष मनोनीत हुए। जीत के बाद शाम को सरसौली व पलिवार समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष बहरियाबाद समिति पर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया। इस मौके पर अजय सहाय, आमिर अब्बासी, शिवपूजन चौहान, बबलू सिंह, रामा कुशवाहा, विनोद कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।

देवकली। साधन सहकारी समिति देवकली का चुनाव कराया गया। जहां प्रेमशीला देवी सभापति व ज्ञानेन्द्र यादव को उपसभापति चुना गया। वहीं धुवार्जुन के चुनाव में विनोद राय सभापति, दिग्विजय उपसभापति, दुबैथा में राजमति देवी सभापति, नन्दलाल यादव उपसभापति, कठही में संजय यादव सभापति, चन्द्रिका प्रजापति उपसभापति, सरौली में कृष्णकांत सभापति व बलिराम उपसभापति सहित सदस्य चुने गये। इसके अलावा गाजीपुर सदर ब्लाक के हुसेनपुर में रामवचन कुशवाहा सभापति, रामनारायण कुशवाहा उपसभापति सहित संघ, क्रय-विक्रय, बैंक, डीसीएफ, पीसीएफ के सदस्य चुने गये।

गाजीपुर। महाराजगंज के साधन सहकारी समिति पर हुए चुनाव में सभापति पद पर शम्भूनाथ बिंद तथा उपसभापति पद पर रमाशंकर विश्वकर्मा को चुना गया। वहीं विभिन्न समितियों के लिए प्रतिनिधियों के नाम भी भेजे गए। अच्छेलाल गुप्ता, गोपाल राय, टुनटुन राय, अरविन्द कश्यप, सूर्यनाथ यादव आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाज की सशक्त महिलाओं को किया गया सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित
जेबी पीजी कॉलेज में हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन, बच्चों ने स्वच्छता के लिए किया जागरूक >>