गंगा को साफ करने की दिशा में एक और कदम, जल्द ही हो जाएगी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना, राजस्व विभाग ने दी जमीन
सैदपुर। नगर में अब जल्द ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना हो जाएगी। इसके लिए जल निगम ने कार्यवाही तेज कर दी है। जिसके चलते शुक्रवार को जल निगम के इंजीनियरों की टीम सैदपुर नगर में पहुंची और गंगा नदी में गिरने वाले विभिन्न नालों का सर्वे किया। जल निगम के जेई अनिल कुमार व अजय कुमार ने नगर पंचायत के जल निगम कर्मचारियों के साथ नगर में एसटीपी निर्माण के बाबत सर्वे शुरू किया। अपने सर्वे के दौरान टीम ने नगर से गंगा नदी में गिरने वाले विभिन्न नालों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने नालों की टैपिंग की और उसे पंप कर एसटीपी तक पहुंचाने का पूरा खाका तैयार किया, ताकि एसटीपी निर्माण में आने वाले लागत का आंकलन किया जा सके। इस बाबत अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि नगर में एसटीपी निर्माण के लिए राजस्व विभाग द्वारा नगर के पूर्वी छोर पर जमीन उपलब्ध करा दी गई है। जिसका कोरम अगले एक-दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। बताया कि जल निगम भी एसटीपी निर्माण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही नगर के पूर्वी छोर पर एसटीपी निर्माण और नगर के विभिन्न नालों तक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करा दिया जाएगा। अब तक इसके निर्माण में सबसे बड़ी बाधा जमीन की अनुपलब्धता थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है।