सैदपुर : बिजली की बेतहाशा कटौती से सीएचसी पर टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज





सैदपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टॉर्च की रोशनी में पर्चे आदि बनाये जा रहे हैं, साथ मरीजों का उपचार भी इसी तरह से किया गया। जिसके चलते अस्पताल कर्मियों सहित मरीजों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि होली पर्व के दौरान पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली दी जाए। लेकिन उनके आदेशों को हवा में उड़ाते हुए सैदपुर में होली के दिन तो बेतहाशा बिजली कटौती हुई ही, रात में ही घंटों तक लोगों को त्योहार अंधेरे में मनाना पड़ा। इसके अलावा गुरूवार व शुक्रवार को भी नगर में बेतहाशा कटौती हुई। सैदपुर नगर में बिजली की बेतहाशा कटौती के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टॉर्च की रोशनी में मरीजों का उपचार हो रहा है और पर्चे बनाये जा रहे थे। इस बाबत अधीक्षक डॉ दीपक पांडेय ने बताया कि आज बिजली की काफी कटौती हुई है, जिसके चलते इन्वर्टर का बैकअप नहीं बचा है। बताया कि समस्या सिर्फ कुछ देर के लिए थी। व्यवस्था बहाल कर ली गयी है। बताया कि आने वाले समय में जेनेरेटर चलाकर आपूर्ति की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोगों से बिस्किट मांगकर खाया फिर ट्रेन के सामने कूद कर ली आत्महत्या, समाजसेवी अभिषेक ने बटोरा शव
तेज रफ्तार चार पहिया बाइक को टक्कर मारकर हुआ फरार, चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल, रेफर >>