गंभीर आरोप के साथ महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में वीके सिंह से छिना प्रबंधक का प्रभार, जांच समिति गठित





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज के सभागार में गुरुवार को प्रबंध समिति कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें महाविद्यालय के अध्यक्ष व सिद्धपीठ भुडकुडा के पीठाधीश्वर महंथ शत्रुघ्न दास ने कहा कि प्रो. बृजेश जायसवाल का चयन आयोग द्वारा करते हुए उन्हें यहां बतौर प्राचार्य नियुक्त किया गया। लेकिन लेकिन प्रबंधक वीके सिंह ने अनाधिकृत रूप से उन्हें कार्यमुक्त करने का पत्र दिया। उनके पत्र पर विचार करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधक द्वारा महाविद्यालय के आवश्यक कार्यों में निराधार हस्तक्षेप करना पूर्णतया अनैतिकता को दर्शाता है। इसके पश्चात कार्यकारिणी सदस्यों व अध्यक्ष द्वारा प्राचार्य को पूर्णतया कार्य करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई और प्रबंधक द्वारा दिए गए कार्यमुक्ति आदेश को निरस्त किया गया। कहा कि पूर्व में भी इनके द्वारा बार-बार कर्मियों पर फर्जी आरोप लगाकर कार्रवाई की गई। कहा कि 15वें क्रमांक वाले कनिष्ठ शिक्षक को बार-बार प्राचार्य की जिम्मेदारी देकर उनसे मनचाहे कार्यों को प्रबंधक करवाना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने उनके कार्यों के संदेहास्पद होने के बाबत जांच के लिए संस्था की तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराने और रिपोर्ट देने का प्रस्ताव दिया गया। कहा कि समिति के जांच प्रक्रिया की रिपोर्ट आने तक वीके सिंह को प्रबंधक के पद से हटाते हुए उप प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह को प्रभार दिया गया। इस मौके पर ऑडिटर कन्हैया सिंह, रमेश पांडे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाज़ीपुर के इस गांव में होली के दिन रंग खेलने पर है सैकड़ों साल से सख्त पाबन्दी, जानें वजह -
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो बाइक सवारों की हालत गंभीर, कार चालक फरार >>