28 साल तक देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए सूबेदार मेजर राजेश, आगमन पर हुआ भव्य स्वागत





औड़िहार। भारतीय सेना में रहकर 28 साल तक देश की रक्षा करने वाले मेजर सूबेदार के सेवानिवृत्त होने के बाद उनका औड़िहार रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजेश कुमार यादव के आगमन पर लोगों द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। नारी पंचदेवरा के मलहटोला निवासी सूबेदार मेजर राजेश यादव ने 28 सालों तक देश की सेवा की। सेवानिवृत्त हवलदार प्रदीप यादव ने बताया कि सूबेदार मेजर जम्मू कश्मीर के नगरौटा में तैनात थे और सेवानिवृत्त होकर घर लौटे। स्टेशन के बाद फूल मालाओं से स्वागत किया गया। फिर खुली जीप में उनका रोड शो निकाला गया। हर तरफ भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे और तिरंगे लहर रहे थे। वो रोड शो करते हुए पहाड़पुर, रामपुर मांझा से होते हुए अपने गांव तक पहुंचे। स्टेशन के मुख्य द्वार पर उनकी बहन कमला देवी ने तिलक लगाकर उनकी आरती की। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल वीर सेना द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर सेवानिवृत्त कैप्टन रतन सोनकर, कैप्टन विजयबहादुर, सूबेदार मेजर ओपी चौधरी, हवलदार प्रदीप यादव, सिपाही अभिषेक यादव, लालबहादुर, विशाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किराने की दुकान में लगी आग में हजारों का सामान जलकर राख, बगल में दिव्यांग व युवक की दो रिहायशी मड़ई भी हुई राख
3 गोवंशों संग गोतस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद >>