2 साल से जर्जर होकर मौत को दावत दे रहा था लकड़ी का स्टैंड, सीएम को ट्वीट करते ही हरकत में आया बिजली विभाग





दुल्लहपुर। क्षेत्र के शहीद गांव धामूपुर में जर्जर होकर दो साल से टूटे क्षतिग्रस्त लकड़ी स्टैंड को आखिरकार बिजली विभाग ने बदल दिया। जिसके बाद लोगों ने आभार जताया। ग्राम प्रधान के घर के सामने 11 हजार वोल्टेज के तार को संभालने के लिए पोल पर लकड़ी का स्टैंड लगा हुआ था। जो जर्जर होकर 2 साल पूर्व टूट चुका था। जिसके चलते लोगों की जान अधर में लटकी हुई थी। इस दिशा में समाजसेवी अनिकेत चौहान व गुड्डू यादव ने बिजली विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हो सका। जिसके बाद अनिकेत ने इस बाबत ट्वीट करके मुख्यमंत्री से शिकायत की। आखिरकार विभाग की नींद खुली और कर्मियों ने 7 दिन के अंदर टूटे स्टैंड को बदल दिया। गांव निवासी अभिषेक कन्नौजिया, अच्छे कन्नौजिया, गुड्डू यादव, अरविंद, सन्ता यादव, अनिकेत चौहान आदि ने विभाग का आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रमुख अभियंता ने शेरपुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लगेंगे स्मार्ट स्टार्ट नलकूप
देवकली : होली व शबेबारात पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, साभ्रांतजनों से अपील व उपद्रवियों को चेतावनी >>