यूपी बोर्ड परीक्षा : दूसरे की स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई गिरफ्तार





गाजीपुर। क्षेत्र के खानगीचक स्थित जन भारती इण्टर कालेज में हाई स्कूल के गणित की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 2 मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। जांच के दौरान प्रवेश पत्र के आधार पर केन्द्र व्यवस्थापक को कुछ संदिग्ध लगा। जिसके बाद उन्होंने धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति के स्थान पर हरेराम पुत्र मुसाफिर निवासी बयेपुर देवकली को, ज्ञानेन्द्र यादव पुत्र संतोष यादव के स्थान पर राजन यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी परसहीं सकरा को परीक्षा देते हुए पकड़ा। उसने फर्जी प्रवेश पत्र बनवाया था। जिसके बाद दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं जिनके स्थान पर वो परीक्षा दे रहे थे, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय अंधता निवारण के तहत 17 लोगों के लेंस का हुआ सफल व निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण
6ठें यूपी राज्य यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलने के लिए 26 फरवरी को होगा एथलीटों का चयन >>