स्काउट प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रशिक्षण, प्राथमिक उपचार व रस्सी गांठने की बताई विधि
जखनियां। क्षेत्र के खेताबपुर स्थित यूपी महिला महाविद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे स्काउट प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षुओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें यातायात नियम, रोड पर लगे सिग्नलों की जानकारी, जेब्रा लाइन क्रॉस करने के तरीके, बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाने, आपातकालीन परिस्थितियों से निबटने के तरीके, आपदा प्रबंधन, सीपीआर ट्रीटमेंट, रस्सी गांठ बांधने के तरीके, राष्ट्र सेवा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में टेंट बनाकर रहने आदि के तौर तरीके सिखाए गए। संरक्षक श्यामा यादव ने शिविर का निरीक्षण किया। कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से प्रशिक्षु किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, प्रियंका सिंह, प्रबंधक उदय प्रताप यादव, प्रेमचंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, प्रमोद सिंह, गरिमा सिंह आदि रहे।