परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव से इस विभाग का सौतेलापन रवैया, जानलेवा तार के चलते जा सकती है कई जानें





दुल्लहपुर। क्षेत्र के अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर की दशा बेहद खराब हो चुकी है। गांव के ग्राम प्रधान के घर सामने से टूटे हुए लकड़ी के स्टैंड से बेहद खतरनाक ढंग से 11 हजार वोल्ट का तार गुजारा गया है। ये तार दो दलित बस्तियों से होकर गुजरा है। लकड़ी का स्टैंड टूटे एक साल से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन स्थिति जस की तस है। लगभग 400 मीटर तक के हिस्से में ये 11 हजार वोल्टेज का तार कभी भी टूटकर गिर सकता है। इसके बावजूद विभाग कोई सुध नहीं ले रहा। लोगों का आरोप है कि जब मरम्मत की बात की जाती है तो विद्युतकर्मी रूपया मांगते हैं। गांव निवासी समाजसेवी अनिकेत चौहान ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री से शिकायत की है और मरम्मत की गुहार लगाई है। गांव निवासी गुड्डू यादव, अच्छे कन्नौजिया, सन्ता यादव, श्यामलाल यादव, रंजीत कन्नौजिया, राजू आदि ने भी मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संस्थापक डॉ. इंद्रेश कुमार का धूमधाम से मना जन्मदिन, सनाउल्लाह शन्ने ने मरीजों में बांटे फल व बिस्कुट
चौमुखनाथ धाम में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन, दूर-दूर से आए पहलवानों ने दिखाएं दांव पेंच >>