शुरू हुई सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षाएं, लालसा इंटरनेशनल स्कूल में बना केंद्र, शत प्रतिशत बच्चों ने दी परीक्षा
बहरियाबाद। सीबीएसई बोर्ड में 10वीं के बच्चों की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। इस दौरान जखनियां तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां अन्य क्षेत्र के स्कूलों के कुल 370 बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस दौरान पहले दिन 10वीं के बच्चों की कला की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कला लेने वाले शत प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा दी और कोई अनुपस्थित नहीं रहा। इंटर के बच्चों की परीक्षाएं आगामी दिनों में आयोजित कराई जाएंगी। इस दौरान केंद्र केंद्र व्यवस्थापक वासुदेव सिंह यादव व बोर्ड से आए विनय सिंह के निर्देशन में परीक्षा सकुशल कराई गई। प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि परीक्षा के दौरान पूरी कड़ाई बरती जा रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य के साथ ही बच्चों को परीक्षा के पहले से चेक कर लिया जा रहा है। बताया कि स्कूल में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। बताया कि स्कूल को अब ज्यादा सुविधाजनक बनाते हुए सभी चीजों को तकनीकी आधारित कर दिया गया है। बताया कि अब अभिभावक घर बैठकर भी बच्चों का एडमिशन स्कूल में करा सकते हैं। इसके लिए स्कूल के वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। बताया कि इसके अलावा ऑनलाइन फीस, परीक्षाएं, किसी तरह की सूचनाएं आदि की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। बताया कि इससे अभिभावकों को ये सहूलियत होगी कि अब वो काम करते हुए भी स्कूल की हर गतिविधि को बारीकी से समझ पाएंगे।