गाजीपुर : प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकत्रियों को परोसा गया छिपकली का अचार, फिर हुआ ऐसा कि........





कासिमाबाद। स्थानीय सीएचसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आशा कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण के दौरान मिले भोजन के पैकेट में मरी हुई छिपकली का ‘अचार’ परोसा गया है। जिसके खाने के बाद 6 आशा कार्यकत्रियों की तबीयत भी बिगड़ गई। उन्हें तत्काल उपचार को ले जाया गया। सीएचसी के सभागार में आशा कार्यकत्रियों को मातृ शिशु पर्यवेक्षण के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इस उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। जब एक आशा ने भोजन शुरू किया तो उसके अचार में मरी हुई छिपकली मिली। ये देखते ही उसे उल्टियां शुरू गईं। वहीं कई अन्य आशाओं की थाली में भी छिपकली मिली। जब साथी आशाओं ने छिपकली देखी तो उनमें से 5 अन्य आशाओं की भी तबीयत बिगड़ गई। वहीं अन्य आशाएं होहल्ला करने लगीं। जिसके बाद बीमार आशाओं को उपचार के लिए ले जाया गया व अन्य को घर भेज दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन में अफरातफरी मच गई। इस बाबत अधीक्षक ने कहा कि गड़बड़ी अचार में थी, उसका प्रयोग बंद कर दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल्द ही शिक्षामित्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर ठोस कदम उठाएगी सरकार - जिलाध्यक्ष
अच्छी पहल : शिक्षामित्र बेटे की तेरहवीं में मृत्युभोज न करके उसके स्कूल में बच्चों के लिए संसाधन दान करेंगे पिता >>