रविदास प्रतिमा विसर्जन के दौरान नशे में धुत मनबढ़ों ने जाम किया रास्ता, राहगीरों के साथ ही पुलिस से भी की बदसलूकी





जखनियां। भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव के पास रविदास प्रतिमा के विसर्जन के दौरान मनबढ़ों ने शराब के नशे में धुत होकर सड़क को जाम कर दिया। लोगों द्वारा मना करने पर वो मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिसकर्मियों से भी उन्होंने बदसलूकी की। किसी तरह से समझाकर प्रतिमा का विसर्जन कराया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान उसमें शामिल पदुमपुर मैगरराय के कुछ मनबढ़ शराब के नशे में धुत थे और डीजे बजाते हुए नाचते जा रहे थे। इस बीच आगे जाकर सड़क जाम कर दिया। कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन सकुशल हो गया है। उपद्रव करने वाले मनबढ़ों को चिह्नित कर लिया गया है। कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज गाजीपुर में स्नातकोत्तर प्रथम, स्नातक प्रथम व तृतीय के बच्चों के लिए आखिरी तारीख घोषित
संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली लगने से मौत, कुछ दिनों पूर्व सगे बेटे ने सौतेली मां की गोली मारकर कर दी थी हत्या >>