जिला सहकारी बैंक की तरफ से जिलाधिकारी ने 14 सदस्यों में बांटा 141 लाख रूपए का ऋण, सौंपा चेक





गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के तत्वावधान में गाजीपुर के 14 ऋणी सदस्यों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने 141 लाख रूपए के ऋण का वितरण चेक के माध्यम से राइफल क्लब में किया। इस दौरान चेक पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। सभी ने आभार जताया। समिति को बैंक द्वारा 275 सदस्यों को 49 करोड़ रूपए के ऋण की सीमा स्वीकृत की गयी है। इस दारान सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैलाश चन्द ने बैंक की उपलब्धियों के बारे में सभी को बताया और वेतनभोगी समितियों को वितरित ऋण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। बताया कि आयुक्त एवं निबंधक द्वारा बीते 22 नवम्बर से वेतन से 25 गुना अधिकतम व 20 लाख रूपये तक के ऋण वेतनभोगी समिति सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बैंक द्वारा समिति को 9 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है और समिति 1 से 1.50 प्रतिशत का मुनाफा रखकर सदस्य को ऋण उपलब्ध कराती है। समिति द्वारा सदस्य से 1ः20 के अनुपात में अंशधन लिये जाने की व्यवस्था है। ऋण सदस्य को इफको टोकियो के माध्यम से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाती है। व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का प्रीमियम 1 लाख रूपये पर तीन वर्ष की अवधि के लिए मात्र 468 रूपये तथा पांच वर्ष की अवधि के लिए 780 रूपये निर्धारित है। सदस्य की मृत्यु अथवा स्थायी रूप से अक्षम होने पर बीमित राशि को शत प्रतिशत क्लेम करने की सुविधा है। बीमित राशि के अलावा तीन किश्तों के बकाया रहने पर 50 हजार रूपये की धनराशि भुगतान भी बीमित राशि से किये जाने की व्यवस्था है। इस मौके पर जिसबैं के अध्यक्ष सरोजेश सिंह, उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, अंसल कुमार, उदय चन्द्र राय, नरेन्द्र कुमार, भानुप्रताप सिंह, सच्चिदानन्द सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीबी रोगियों के सैंपल ट्रांसपोर्ट और बलगम ट्रांसपोर्ट को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन
सपा नेता के प्रयास से अस्पताल में लगा हाईमास्ट लाइट, मिलेगी सहूलियत >>