सैदपुर व भुड़कुड़ा कोतवाली परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, जुटे फरियादी





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियाद सुनने के लिए तहसील के उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद कुल 7 फरियादियों ने प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें से दो का निस्तारण मौके पर किया गया। कहा कि प्रार्थनापत्रों को लम्बित न रखें। इस दौरान ईओ आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल एसपी वर्मा, उपनिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, तरुण पांडेय आदि रहे।

जखनियां। भुडकुडा कोतवाली में क्षेत्राधिकारी रविंद्र वर्मा की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। जिसमें कुल आए 7 शिकायतों के बाबत संबंधित लेखपालों को जांच के बाद निस्तारण करने का आदेश दिया गया। इस मौके पर कोतवाल राजू दिवाकर, एसआई बलवंत यादव, कन्हैया मौर्य, राहुल मिश्रा, लेखपाल बलवंत सिंह, अनिल कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम के ‘परीक्षा पर चर्चा‘ कार्यक्रम में गाजीपुर के 30 स्कूलों में 7500 बच्चे हुए शामिल, किया गया प्रसारण
महिलाओं के नाम पर ठग ने कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों में खुलवाए खाते, लाखों रूपए निकालकर परिवार संग फरार >>