पीएम के ‘परीक्षा पर चर्चा‘ कार्यक्रम में गाजीपुर के 30 स्कूलों में 7500 बच्चे हुए शामिल, किया गया प्रसारण





गाजीपुर। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किए गए ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा गाजीपुर द्वारा जिले के 30 स्कूलों में इसके प्रसारण की व्यवस्था की गई। जहां करीब 7500 बच्चों व करीब 800 शिक्षकों व अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नंदगंज के रेनबो स्कूल में जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, बैजनाथ इंका में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रेवतीपुर इंका में ओमप्रकाश राय, डीएवी इंका में नपं चेयरमैन सरिता अग्रवाल, योगेंद्र सिंह इंका में श्यामराज तिवारी, जमानियां में राकेश राय, सैदपुर में दयाशंकर पांडेय समेत अन्य सभी स्कूलों में भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। बता दें कि हर साल बोर्ड परीक्षा के पूर्व होने वाले पीएम व बच्चों के इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में इस बार भाग लेने के लिए देश ही नहीं बल्कि 150 देशों के लगभग 39 लाख बच्चे, शिक्षकों व अभिभावकों ने पंजीकरण कराया था। ये छठीं बार आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थियों के मन से परीक्षा का भय निकालकर उन्हें परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार करना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इंटरलॉकिंग सड़कों व अंडरग्राउंड नाली का किया गया लोकार्पण
सैदपुर व भुड़कुड़ा कोतवाली परिसर में हुआ समाधान दिवस का आयोजन, जुटे फरियादी >>