गणतंत्र दिवस पर अबकी बार तिरंगा ओढ़कर विराजेंगी वीणावादिनी, प्रतिमाओं को दिया जा रहा अंतिम रूप





सादात। बसंत पंचमी की तैयारियां हर तरफ जोरों पर की जा रही है। पर्व की पूर्व संध्या पर मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने के कार्य में जुटे रहे। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का पर्व एक ही दिन मनाये जाने को लेकर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर शहर से ग्रामीण इलाके तक तैयारी जोरो पर है। उधर सरस्वती प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे सादात निवासी बाल मूर्तिकार अमन कुमार और सत्यम वर्मा ने बताया कि करीब 1500 से लेकर पांच हजार तक की प्रतिमा उपलब्ध है। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए कुछेक प्रतिमाओं को तिरंगा का बैकग्राउंड दिया गया है। मां सरस्वती की जीवंत प्रतिमा बनाने में जुटे मूर्तिकार बताते हैं कि मिट्टी की जीवंत प्रतिमा तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्रतिमा को चार चरणों में तैयार किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदाता दिवस पर सादात में छात्र-छात्राओं को दिलाई गई निष्पक्ष मतदान की शपथ
13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भुड़कुड़ा में चलाया गया जागरूकता अभियान, एनएसएस स्वयंसेवकों को किया जागरूक >>