रेवतीपुर : ‘10 हजार रूपए की घूस दो, वरना गलत रिपोर्ट लगा दूंगा’, ऐसा कहने वाले दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा





रेवतीपुर। जिले में एक बार फिर से पुलिस की वर्दी पर रिश्वत का दाग लग गया है। एंटी करप्शन टीम ने यूपी पुलिस के दारोगा को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी नंदलाल यादव का जमीनी विवाद में पट्टीदार से मारपीट हुई थी। नंदलाल ने एंटी करप्शन में शिकायत करते हुए रेवतीपुर थाने के दारोगा लल्लन यादव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पक्ष में रिपोर्ट भेजने की मांग पर 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी और न देने पर गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी दी थी। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनका हाथ धुलवाया तो केमिकल के चलते हाथ लाल हो गए। मूलतः लल्लन यादव देवरिया के निवासी हैं और अभी 2024 में ही हेड कांस्टेबल से एसआई पद पर पदोन्नति मिली थी। इस बीच ये घूसखोरी कांड हो गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : एनएच 124डी निर्माण में जमकर हो रही मनमानी, लोगों ने लगाया आरोप
गाजीपुर : 8 से 18 अप्रैल तक होगा 47वें मानवता अभ्युदय महायज्ञ का आयोजन >>