भीमापार : ईशोपुर के प्राथमिक स्कूल पर हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चों को किया गया सम्मानित



भीमापार। क्षेत्र के ईशोपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रणवीर यादव व विशिष्ट अतिथि परसनी के प्रधानाध्यापक वकील अहमद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसके बाद अतिथियों ने विदा देते हुए कक्षा 5 के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक इरशाद अंसारी द्वारा सभी बच्चों में मिष्ठान वितरित किया गया। जिसके बाद बच्चे बेहद खुश दिखे। प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताते हुए नए नामांकन के लिए अभिभावकों व बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर एसएमसी सदस्य सहित शिक्षक विवेक वर्मा, शिक्षामित्र अंगद चौहान आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज