मतदाता दिवस पर सादात में छात्र-छात्राओं को दिलाई गई निष्पक्ष मतदान की शपथ
सादात। नगर स्थित बापू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरुकता का शपथ लिया। प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक मतदाता को निष्पक्ष, निर्भीक, जाति वर्ग और धर्म से ऊपर उठकर अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिये। कहा कि लोकतंत्र के मेला में हम खुद मतदान करें और दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। जाति व धर्म के आधार पर नहीं बल्कि प्रतिनिधि का चुनाव करने से पहले प्रत्याशियों का मूल्यांकन करें। उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए मतदान करें। इस मौके पर बीएलओ अशोक यादव, उमाशंकर यादव, नेसार अहमद, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. संतोष सिंह, उमेश सिंह, पूनम यादव, मनोज सिंह, दुर्गा प्रसाद, अच्छेलाल कुशवाहा, अरविंद राम आदि रहे।