सादात : एनएच 124डी निर्माण में जमकर हो रही मनमानी, लोगों ने लगाया आरोप





सादात। सैदपुर से मरदह तक बन रहे एनएच 124 डी के निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। इस परियोजना पर कहीं मानक के विपरीत नाली निर्माण हो रहा है तो कहीं सड़क की गुणवत्ता दांव पर है। अमरहिया कुटी सादात से लेकर मुख्य बाजार जाने वाले तिराहे और चैनपुरवा तक के नाली निर्माण और अन्य कार्यों को देखने मात्र से ही पता चल जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा मानक को ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी से काम कराया जा रहा है। शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होने से जनता मायूस है। सैदपुर से सादात-जखनियां होते हुए मरदह तक एनएच 124 डी का निर्माण कार्य इन दिनों प्रगति पर है। इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के बदले किसानों को मनमाने तौर पर मुआवजा देकर अब जब सड़क निर्माण का कार्य शुरू है तो इसमें भी मनमाने तरीके से नाली और अन्य निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी बानगी देखनी हो तो सादात बस स्टैंड के पास मौजूदा समय बन रही नाली को देखा जा सकता है। यहां पैमाईश से विपरीत करीब दो मीटर पूरब हटकर नाली का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में जनता का आरोप है कि कुछेक भूस्वामियों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में ऐसा किया जा रहा है। यही नहीं चैनपुरवां से पेट्रोल पंप के बीच जगह जगह आड़े तिरछे और कुछेक जगह तो ऊंची नीची नाली का निर्माण कार्य हुआ है, जिससे जल निकासी में काफी मुश्किल होगी। लोगों ने एनएच के अधिकारियों से इसकी जांच कर आवश्यक पहल करने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नवरात्रि की अंतिम रात व रामनवमी को मां शीतला धाम पर पूरी रात हुआ आयोजन
रेवतीपुर : ‘10 हजार रूपए की घूस दो, वरना गलत रिपोर्ट लगा दूंगा’, ऐसा कहने वाले दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा >>