जमानियां की एसडीएम बनीं ज्योति चौरसिया, अभिषेक सिंह कासिमाबाद के न्यायिक एसडीएम





जमानियां। स्थानीय तहसील के एसडीएम अभिषेक सिंह का स्थानांतरण हो गया है। उनकी जगह ज्योति चौरसिया जमानियां की नई एसडीएम बनाई गई हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अभिषेक सिंह को कासिमाबाद का न्यायिक एसडीएम बनाया है। वहीं वहां की न्यायिक एसडीएम ज्योति चौरसिया को जमानियां की कमान दीं। जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यभार ग्रहण कर लिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 8 से 18 अप्रैल तक होगा 47वें मानवता अभ्युदय महायज्ञ का आयोजन
भीमापार : ईशोपुर के प्राथमिक स्कूल पर हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चों को किया गया सम्मानित >>