सैदपुर : नवरात्रि की अंतिम रात व रामनवमी को मां शीतला धाम पर पूरी रात हुआ आयोजन



सैदपुर। नगर के मदारीपुर स्थित मां शीतला धाम में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर्व पर भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पूरी रात भव्य देवी गीत व कीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने भगवान श्रीराम के जन्म पर शोहर भी गाई गयी। कीर्तन मंडलियों ने ‘हरे कृष्ण हरे राम’ की गूंज से वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया था। कीर्तन मंडलियां एक के बाद एक कृष्ण और रामनाम के गीत व धुन बजा रहे थे, जिससे चारों ओर एक दिव्य माहौल बन गया था। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। लोग कार्यक्रम देखते हुए झूम रहे थे। इस मौके पर उमाशंकर, संतोष, पिंटू, कपिल, धर्मेंद्र, शुभम यादव आदि रहे। आयोजक पूर्व सभासद दयाशंकर यादव ने आभार ज्ञापित किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज