13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भुड़कुड़ा में चलाया गया जागरूकता अभियान, एनएसएस स्वयंसेवकों को किया जागरूक





जखनियां। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस की तीनों इकाईयों के 300 स्वयंसेवकों ने इसमें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव सेन सिंह ने उन्हें लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व को बताया। कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगों द्वारा मताधिकार का प्रयोग अति आवश्यक है। कहा कि एक नागरिक होने के नाते हमें अपनी जिम्मेदारी का बोध कराता है। कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रत्येक युवा मतदाता बन सकता है। हमें लोभ लालच भय या पक्षपात से परे रहकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। लोगों को जागरूक करके मतदान के लिए प्रेरित करना उन्नत और खुशहाल भारत बनाने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण प्रयास होगा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धनंजय उपाध्याय, डॉ. बृजेश कुमार सिंह, प्रो शिवानन्द पाण्डेय, डॉ. सत्यप्रकाश, जागृति गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ सर्वेश्वर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गणतंत्र दिवस पर अबकी बार तिरंगा ओढ़कर विराजेंगी वीणावादिनी, प्रतिमाओं को दिया जा रहा अंतिम रूप
सैदपुर तहसील में एसडीएम ने दिलाई मतदान की शपथ, की अपील >>