नंदगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर धंस गई फर्श, यात्रियों की हो रही फजीहत





नंदगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो का फर्श जगह जगह धंसने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रीगण ट्रेन पकड़ने के चक्कर में गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं। वाराणसी-गाजीपुर रेलखंड पर पड़ने वाले नंदगंज स्टेशन पर प्रतिदिन सवारी गाड़ियों का ठहराव है, परंतु प्लेटफार्म नम्बर दो का फर्श जगह जगह धंस जाने से आवागमन करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी कोहरे व रात के समय होती है। फर्श के धंसने से ट्रेन पकड़ने के चक्कर मे ज्यादातर बजुर्ग व महिलाएं गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। स्थानीय रेल यात्रियों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि प्लेटफार्म नम्बर दो की धंसी हुई फर्श को शीघ्रातिशीघ्र ठीक कराया जाय।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद के एहतेशामुद्दीन को सम्मानित करेगी यूपी उर्दू अकादमी, क्षेत्र में हर्ष का माहौल
आविष्कार अभियान के तहत सादात ब्लॉक के 50 बच्चों को बीईओ ने भेजा एक्सपोजर विजिट पर >>